सीहोर में अज्ञात कारणों से 3 दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख - Madhya Pradesh News
सीहोर।सोमवार की सुबह सीहोर श्यामपुर मार्ग पर स्थित ग्राम चांदवड में 3 दुकानों में आग लग गई, जिसके कारण दुकान में रखा लाखों का सामान जल कर राख हो गया. अभी आग लगने का कारण सामने नहीं आ सका है. जानकारी के अनुसार ग्राम चांदवड में होटल, मोबाइल दुकान और जूते की दुकान में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. तीनों दुकानों में आग से पूरा सामान जलकर राख हो गया. जैसे ही दुकानों से धुआं उठता ग्रामीणों ने देखा, वैसे ही दमकल वाहन को सूचना दी गई. दमकल वाहन ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आग को बुझाने के लिए ग्रामीणों ने भी दमकल विभाग की मदद की. इस मामले पर दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा कि इस आगजनी में 3 दुकानों का सामान जलकर राख हो गया.