Sehore News: UCC के समर्थन में प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा, कहा, देश की सुख-समृद्धि के लिए जरूरी - देश में समान नागरिक संहिता
सीहोर।कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने समान नागरिक संहिता का समर्थन किया है. कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि "एक देश एक कानून होना चाहिए. इस ओर शासन-प्रशासन को ध्यान भी देना चाहिए, हम सभी सनातन धर्म को मानने वाले हैं. जो भी व्यक्ति जिस भी धर्म का अनुयायी है वो अपने धर्म को दूसरे धर्म से क्षेष्ठ बताता है और फिर विवाद कर अपनी बात मनवाने का प्रयास करता है, जब हम सभी धर्मों के अनुयायी एक ही जाजम एक ही कालीन पर बैठेंगे तो फिर देश में सुख समृद्धि आएगी". बता दें मोदी सरकार समान नागरिक संहिता (UCC) को लेकर बड़ा दांव खेल सकती है. केंद्र सरकार ने संसद के मॉनसून सत्र में UCC बिल लाने की तैयारी कर ली है.