Sehore: सीएचसी लाडकुई का सीबीएमओ ने किया औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को अनियमितताओं के चलते हटाया - Madhya Pradesh News
सीहोर।भेरूंदा क्षेत्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाडकुई आए दिन अपनी अनियमितताओं को लेकर चर्चा में बना रहता है. इस सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र में डॉक्टरों का अभाव है, साथ ही यहां आने वाले मरीजों के साथ स्टाफ की ओर से विवाद भी किया जाता था, जिसको लेकर मरीजों व लोगों ने इसकी शिकायत सीबीएमओ मनीष सारस्वत से की थी. इस मामले पर कार्रवाई करते हुए सीबीएमओ ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाडकुई का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को जांचा. इस निरीक्षण के दौरान सीबीएमओ को केंद्र में कई अनियमितताएं मिलीं. इस मामले को लेकर सीबीएमओ मनीष सारस्वत ने कहा कि "सीएचसी में पाई गई अनियमितताओं को हल करने के निर्देश दे दिए हैं. साथ में लाडकुई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी महेश पांडे को हटाकर उनके स्थान पर प्रदीप जायसवाल को नियुक्त किया गया." उन्होंने मरीजों से बातचीत की और उनका हाल-चाल जाना. सीबीएमओ ने कहा कि 2 डॉक्टरों का वेतन और इंक्रीमेंट रोकने का आवेदन अधिकारियों को भेजा जाएगा.