MP Chunav 2023: सीहोर में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी नेताओं ने बढ़ाई सक्रियता, प्रह्लाद पटेल बोले - पार्टी कार्यकर्ता ही ताकत - केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल
सीहोर।विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है, जिले में केंद्रीय मंत्रियों के दौरे की भी शुरुआत हो गई है. शनिवार को केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल सीहोर जिले के दौरे पर रहे और इछावर क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. सीहोर जिले के दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने भाजपा कितनी सीटें जीतेगी सवाल के जवाब में कहा कि "भाजपा के कार्यकर्ता ही उसकी ताकत है और सीहोर जिला तो जनसंघ के जमाने से ही पार्टी को संबल देता रहा है." किसके चेहरे पर चुनाव लड़ा जाएगा इस सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि "कमल और भाजपा", इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम लिया गया तो उन्होंने इस सवाल को हंसकर टाल दिया. मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने मणिपुर हिंसा को लेकर कहा कि "विपक्ष को मणिपुर की संवेदनशीलता को विपक्ष समझे, अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगा हुआ प्रदेश है. बेहद संवेदनशील लोग हैं, उसमें राजनीतिक स्वार्थ ना खोजें. सब मिलकर शांति का प्रयास करें मेरी सभी से यही अपील है."