सीहोर अस्पताल के जच्चा-बच्चा वार्ड में मरीज के परिजन और नर्सिंग स्टाफ के बीच झड़प, डॉक्टर्स पहुंचे कोतवाली - सीहोर जच्चा बच्चा वार्ड मारपीट
सीहोर।जिला अस्पताल के जच्चा-बच्चा वार्ड का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक व्यक्ति नर्सों के साथ बहस करता नजर आ रहा है. वायरल वीडियो में व्यक्ति अपने मरीज को देखने की बात नर्सों से कहता है. ड्यूटी पर मौजूद नर्स मरीज को देखने के बजाय उसका वीडियो बनाने लगती हैं. बात धीरे-धीरे बिगड़ जाती है और आपस में झगड़ा होने लगता है. घटना गुरूवार रात की बताई जा रही है. शुक्रवार के दिन जच्चा-बच्चा वार्ड की ड्यूटी नर्स और डॉक्टर कोतवाली थाना पहुंचे और अस्पताल में सुरक्षा का इंतजाम करने के लिए पुलिस को लिखित आवेदन दिया. नर्सों का कहना है कि "बच्चा वार्ड में मरीज के परिजन परेशान करते हैं और गाली गलौज करते हैं." महिला थाने की थाना प्रभारी पूजा राजपूत कहना है कि, डॉक्टर्स द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.