हनुमान जयंती के अवसर पर भक्तों की उमड़ी भीड़, जानें सीहोर के इस मंदिर की खासियत - devotees gathered hanuman temple for darshan
सीहोर।मध्य भारत के मालवांचल में सिद्धपुर के नाम से प्रसिद्ध सीहोर धार्मिक स्थल है, यहां सीवन नदी के पास 108 शिवालय हैं. नगर के दक्षिणी छोर पर पेशवा कालीन 11 फीट की आदमकद स्वयम्भू भगवान हनुमान की प्रतिमा स्थापित है जो अपने में अनेकों चमत्कार और रहस्य छुपाए हुए नजर आती है. यह प्रतिमा देश की इकलौती स्वयंभू प्रतिमा है जिसमें महाबली हनुमान के बांए पैर पर शक्ति की प्रतीक के रूप में दुर्गा माता की प्रतिमा अंकित है. हनुमान जयंती के मौके पर भगवान के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. इस रहस्यमय मंदिर से यूं तो अनेकों चमत्कार जुड़े हुए हैं लेकिन सबसे बड़ा चमत्कार यह माना जाता है कि किसी को अगर भूत प्रेत की वजह से परेशानी है या शरीर में परिवर्तन आता है तो यहां आते ही वो व्यक्ति पूरी तरह से ठीक हो जाता है. आज हनुमान जयंति के मौके पर यहां हजारों की तादाद में भक्त पहुंचे हैं और भगवान के दर्शनों के लिए कतारबद्ध हैं. देखें वीडियो.