मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

सीहोर शासकीय कन्या छात्रावास में हंगामा, धरने पर बैठी छात्राओं ने वार्डन पर लगाए गंभीर आरोप [VIDEO] - सीहोर शासकीय कन्या छात्रावास में हंगामा

By

Published : Nov 26, 2022, 7:14 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

सीहोर। जिले में अनुसूचित जाति जनजाति के छात्रावासों का हाल सामने आया है. दोराहा में स्थित शासकीय कन्या छात्रावास में छात्राओं से काम करवाए जाने का मामला सामने आया है. इसको लेकर छात्राओं ने हंगामा करते हुए छात्रावास में ही धरना प्रदर्शन किया. छात्रावास प्रबंधन और वार्डन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की(Sehore hostel girls students sitting on dharna). मामले को बढ़ता देख तहसीलदार, एसआई, नायब तहसीलदार सहित उपसंचालक आदिम जाति कल्याण विभाग आनन फानन में छात्रावास पहुंचे. छात्राओं ने इन अधिकारियों के सामने ही अधीक्षिका अनीता सिंह पर गंभीर आरोप लगाए. छात्राओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि, हमें मेन्यू के हिसाब से खाना नहीं मिलता है. हमसे टॉयलेट,बाथरूम साफ करवाया जाता है. अधीक्षिका हमसे अपशब्दों में बात करती है. इस संबंध में आदिम जाति कल्याण विभाग के उप संचालक हीरेन्द्र कुशवाह का कहना है कि, "छात्राओं की शिकायत पर मैं खुद जांच करने पहुंचा था, अधीक्षिका को छात्रावास से हटा दिया गया है. छात्राओं के आरोप पर जांच की जा रही है, जल्द ही वॉर्डन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details