Sehore Gaurav Divas: सीएम शिवराज के cm पद की शपथ ग्रहण की तारीख पर मनेगा सीहोर का गौरव दिवस - एमपी न्यूज हिंदी
सीहोर। जिले का गौरव दिवस 29 नवम्बर को धूमधाम से मनाया जाएगा. गौरव दिवस 25 से 29 नवम्बर तक 5 दिवसीय होगा. गौरव दिवस के पांचों दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. 27 से 29 नवम्बर तक सभी शासकीय कार्यालय भवनों को रोशन किया जाएगा. गौरव दिवस 29 नवम्बर को मुख्यमंत्री (Chief Minister) शिवराज सिंह चौहान का दौरा प्रस्तावित है. बताया जा रहा है कि, सीहोर का गौरव दिवस शिवराज के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की तारीख पर हो रहा है. इस तारीख को 2005 में शिवराज सिंह चौहान ने पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. गौरव दिवस कार्यक्रम से जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से चित्रकला प्रतियोगिता और साइकिल रैली निकाली गई. जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST