Sehore Farmer Died खाद के लिए 7 घंटे लाइन में खड़े रहे किसान की मौत, सरकार पर आरोप - खाद के लिए लाइन में खड़े किसान की मौत
सीहोर। जिले के ग्राम रामखेड़ी के बुजुर्ग किसान की खाद-यूरिया लेने के दौरान कतार में खड़े-खड़े मौत हो गए. मृतक के पुत्र का आरोप है कि "सरकार किसानों को यूरिया उपलब्ध नहीं करा पा रही है, उनके पिता की मौत की जिम्मेदार सरकार है''. जानकारी के अनुसार ग्राम रामखेड़ी के 62 वर्षीय किसान शिवनारायण मेवाड़ा 2 किलोमीटर दूर ग्राम ढाबला की सरकारी सोसायटी यूरिया खाद लेने गए थे, जहां उन्हें सुबह 8 बजे से दोपहर ढाई बजे तक अपनी बारी आने तक लाइन में खड़े रखा गया. जब उन्हें ढाई बजे बमुश्किल खाद की पर्ची मिली तभी वो अचानक गिर गए और उनकी मौत हो गई. मामले में मृतक किसान के पुत्र माखन सिंह का कहना है कि ''उनके पास 3 एकड़ जमीन है, 6 बोरी खाद यूरिया लेने पिता गए थे लेकिन उन्हें खाद यूरिया नहीं मिली''. इस मामले में सोसाइटी के दसरथ सिंह राजपूत कहते हैं कि ''किसान को ढाई बजे खाद यूरिया की पर्ची दी गईं थी''.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST