सीहोर में 2 गुटों के बीच विवाद, मारपीट कर जलाई झोपड़ूी, भारी पुलिस बल तैनात - सीहोर में मारपीट कर जलाई झोपड़ूी
सीहोर।जिले से मारपीट का एक मामला सामने आया है. जिला मुख्यालय के नजदीकी डाकपुलिया टप्पर पर 2 गुटों में बहस छिड़ गई. टपरों में पारदी समुदाय के लोग रहते हैं. यहां सोमवार रात 2 पक्षों में जमकर विवाद हुआ. विवाद पहले तो जुबानी तौर पर चलता रहा, फिर इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक आ पहुंची. इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. एक दूसरे पर दोनों पक्ष के लोगों ने खूब लाठी बरसाए, जिसमें 2 से 3 लोग घायल हो गए. इन घायलों में एक महिला भी शामिल थी. ये विवाद सिर्फ मारपीट तक ही सिमित नहीं रहा. एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों की झोपड़ियां आग के हवाले कर जला दी. मामला बढ़ता देख इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष को शांत कराया. स्थिति को नियंत्रण में करने के बाद भारी पुलिस बल यहां तैनात किया गया. वहीं हादसे में घायलों को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में बिजली भी गुल है. यहां झोपड़ों में रहने वाले पारदी समुदाय के पुरुष भी मौके पर मौजूद हैं. इस संबंध में सीएसपी निरंजन राजपूत का कहना है कि, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है. स्थिति नियंत्रण में है. एक झोपड़ी जली है और तीन लोग घायल हुए हैं. आरंभिक जांच में पता चला है कि विवाद का कारण कुछ नहीं है, शराब का अत्यधिक नशा करने के बाद यह आपस में लड़े हैं.