मध्य प्रदेश

madhya pradesh

दिग्विजय सिंह का मोदी पर तंज

ETV Bharat / videos

Digvijay Singh on PM Modi: 75 दिनों से जल रहा मणिपुर, पीएम मोदी के पास विदेश घूमने का समय है लेकिन मणिपुर के लिए नहीं - Tribal conference organized in Budhni

By

Published : Jul 22, 2023, 10:37 PM IST

सीहोर।पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में आयोजित आदिवासी सम्मेलन में शामिल हुए. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ''प्रधानमंत्री देश विदेश घूम आए लेकिन मणिपुर जाने की उनको फुर्सत नहीं. 75 दिनों से मणिपुर जल रहा था. आदिवासी भाइयों के मकान गिराए जा रहे हैं, जलाए जा रहे थे हत्याएं की जा रही हैं. लेकिन प्रधानमंत्री को एक मिनट भी मणिपुर जाने का समय नहीं मिला.'' उन्होंने कहा कि ''भाजपा के शासन में आदिवासियों पर अत्याचार बड़ा है. हमारी सरकार आएगी तो 1 साल के अंदर जितने भी आदिवासी भाई हैं उन्हें पट्टों का वितरण कर दिया जाएगा.'' दिग्विजय सिंह ने कहा कि ''मेरा दावा है एमपी में बीजेपी 50 से 55 सीटों तक ही आएगी.'' मध्य प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ''रायसेन में आदिवासी की गोली मारकर हत्या कर दी गई, नेमावर में हत्या कांड हुआ लेकिन अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details