मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सीहोर में महिला पार्षद के साथ मारपीट

ETV Bharat / videos

CM शिवराज के गृह जिले में महिला पार्षद पर अत्याचार, पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने की मारपीट - एमपी हिंदी न्यूज

By

Published : Mar 22, 2023, 6:20 PM IST

सीहोर।मध्य प्रदेश में महिला अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक तरफ शिवराज सरकार महिलाओं के हित में लगातार कदम उठा रही है. लेकिन सीहोर नगर में सामने आई घटना बयां कर रही है कि मामा की सरकार के प्रयास अभी जमीनी हकीकत में नहीं बदले हैं. घरेलु विवाद में भी लोग महिलाओं पर अत्याचार करने से बाज नहीं आ रहे हैं. दरअसल सीहोर में महिला पार्षद के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, पार्षद के साथ उसके पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने बेरहमी से मारपीट की है. जिसकी शिकायत दर्ज कराने के लिए पार्षद, महिला पुलिस थाने पहुंची. महिला को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं पुलिस ने पति के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पार्षद के भाई शिवा मालवीय ने बताया कि उनकी बहन के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट की गई है, जब वह उसको साथ लेकर महिला थाने जा रहे थे तो रास्ते में उनके साथ फिर मारपीट की गई. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details