पहले बेरहमी से पीटा फिर खुद के हाथों से पेशाब पिलाया... पीड़िता ने सुनाई जल्लाद पति की कहानी - सीहोर में महिला की पिटाई का वीडियो वायरल
सीहोर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें पति अपनी पत्नी को बेरहमी से पिटाई कर रहा है. पीड़ित पत्नी अपनी शिकायत लेकर महिला थाने पहुंची है. फिलहाल महिला की शिकियत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़िता ने बताया कि "मेरा पति राजेन्द्र मालवीय बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई का काम करता है. वो आए दिन मुझसे मारपीट करता था, लेकिन आज तो हद हो गई, जब वो मारपीट करने के बाद मुझे बाथरूम ले गया और मुझे खुद के हाथों से पेशाब कर पिलाने लगा. इतना ही नहीं उसने मुझे जान से मारने की कोशिश की, इसके बाद किसी तरह से मेरे बच्चों ने मुझे बचाया ओर थाने तक लेकर आए. मैं पहले भी कोतवाली शिकायत करने आई थी, लेकिन पुलिस ने मुझे चलता कर दिया था, फिलहाल आज पुलिस ने मामला दर्ज किया है."