नहर फूटने से किसानों की फसल बर्बाद, अन्नदाता बोले- ये है सुनवाई नहीं होने का नतीजा - नहर के पानी से किसानों की फसल बर्बाद
सीहोर। बुधनी के नसरुल्लागंज नगर क्षेत्र से बहने वाली कोलार नहर अचानक टूट गई, जिससे हजारों गैलन पानी बह कर किसानों के खेतों में भर गया. इससे फसल खराब हो गई, किसानों ने बताया कि कई बार नहर की साफ-सफाई और क्षतिग्रस्त होने के बारे में अधिकारी-कर्मचारियों को जानकारी दी, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. अब ये नहर टूटने से हजारों गैलन पानी खेतों में भर गया, जिससे किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST