सीहोर में CM शिवराज के मंच पर चढ़ने को लेकर पुलिस से भिड़े बीजेपी कार्यकर्ता VIDEO - सिहोर में पुलिस और भाजपा नेताओं में विवाद
सीहोर। सीएम शिवराज के मंच पर चढ़ने को लेकर पुलिस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा है. सीहोर के रेहटी में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) और प्रसिद्ध क्रिकेटर गौतम गंभीर यहां पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान मंच पर जाने के लिए पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेश राजूपत और अन्य भाजपा नेता ड्यूटी कर रहे पुलिस अधिकारियों से उलझ गए. मंच पर जाने वाले लोगों के नाम पुलिसकर्मियों को दिए गए थे. लिस्ट में इन नेताओं के नाम नही थे इसलिए पुलिस कर्मियों ने नेताओं को मंच पर चढ़ने से रोक दिया. जिससे बीजेपी के नेताओं और पुलिस के बीच बहस हो गई. इस बहस का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST