Sehore News: सीहोर में असामाजिक तत्वों ने अंबेडकर की फोटो हटाकर रखी दूसरी तस्वीर, BSP ने जताया विरोध - सीहोर बसपा ने थाने का घेराव किया
सीहोर। बहुजन समाज पार्टी ने अहमदपुर थाने पर प्रदर्शन कर दोषियों पर कार्रवाई करने के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा है. आपको बता दें कि अहमदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अरनिया सुलतानपुरा के ग्राम पंचायत भवन में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के फोटो को हटा कर उसकी जगह पर दूसरा फोटो लगाकर उसका वीडियो बनाकर कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. इसके विरोध में बसपा ने शुक्रवार को अहमदपुर थाने का घेराव कर दोषियों पर कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा. बसपा में थाने में जमकर नारेबाजी की. जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की साथ ही ऐसा कृत्य करने वालों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कराने की मांग पर अड़े रहे. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. बसपा के लोग थाने में ही इस बात की जिद कर कर बैठे हुए हैं कि जब तक मामला दर्ज नहीं होता और दोषियों को नहीं पकड़ा जाता, तब तक वे वहां से नहीं जायेंगे. इस संबंध में एसडीओपी अर्चना अहिर का कहना है कि "पुलिस को एक ज्ञापन मिला है. जिसमें उल्लेख किया गया है कि एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग बाबा साहब की फोटो हटाकर दूसरी फोटो लगा रहे हैं. इस बात पर कुछ लोगों ने आपत्ति की है. मामले में जांच की जाएगी यदि कोई दोषी पाया जाएगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी."