मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

IPL मैच में सट्टा लगाने वाले 10 सटोरिए धरे गये, 1 लैपटॉप सहित कई मोबाईल जब्त - budhani ipl match bookies

🎬 Watch Now: Feature Video

बुधनी एसडीओपी शशांक गुर्जर

By

Published : Apr 8, 2023, 6:56 PM IST

सीहोर।नगर में आईपीएल मैच पर लगाए जा रहे सट्टे की शिकायत मिलने पर बुधनी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बुधनी एसडीओपी शशांक गुर्जर के नेतृत्व में गठित टीम ने शनिवार के दिन फिर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी लखनऊ सुपर जायंट्स एंड सनराइज हैदराबाद के बीच खेले जा रहे IPL मैच पर हार-जीत का दांव लगा रहे थे. इनके पास से एक लैपटॉप और 5 मोबाईल जब्त किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि, जांच करने पर लगभग 10 लाख रुपये तक का ट्रांजेक्शन होना पाया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, इससे अन्य मामलों का खुलासा होने की भी उम्मीद है. इसी तरह शुक्रवार के दिन भी पुलिस ने कार्रवाई की थी, इस कार्रवाई में जुआ-सट्टा पर्ची के जरिए दांव लगाने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 3,620 रुपये बरामद किए थे. इस मामले के बाद से ही पुलिस इलाके में छानबीन कर रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details