Mandsaur News: शाही पालकी के दौरान हादसा, स्टंट करते कलाकार का मुंह झुलसा, पेट्रोल से निकाल रहा था आग के भभके - एमपी हिंदी न्यूज
मंदसौर। सावन के सातवें सोमवार के अवसर पर मंदसौर में विश्व प्रसिद्ध भगवान पशुपतिनाथ की शाही पालकी निकाली गई. ढोल नगाड़ा और झांकियां के साथ पूरे शहर में निकाली शाही पालकी के दौरान बाहर से आए कलाकारों ने भी खूब करतब दिखाए. इसी दौरान मंदसौर में एक कलाकार स्टंट करने के दौरान बुरी तरह झुलस गया. दिल्ली के कलाकारों की एक कंपनी शाही पालकी के आगे माता कालका की झांकी बनाकर शहर में निकल रहे थे. इसी झांकी में एक कलाकार मुंह में पेट्रोल भरकर आग की मशाल पर भभके कर रहा था. वहीं, थोड़ी सी चूक के कारण उसका मुंह बुरी तरह झुलस गया, उसके कपड़ों में भी आग लग गई. आनन-फानन में पालकी निकलने वाली समिति के सदस्य उसे तत्काल जिला अस्पताल ले गए. जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रवाना कर दिया. बता दें कि स्टंट के दौरान फैली आग ने कलाकार के मुंह को तो झुलसाया ही साथ ही कलाकार द्वारा पहने मुखोटे और कपड़े फेंक दिए जाने से फर्श पर भी आग लग गई. इस घटना के बाद लोग तत्काल दौड़ पड़े और उन्होंने आग पर काबू पाया. इस मामले में सिटी कोतवाली थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है.