मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मंदसौर में पशुपतिनाथ की सवारी

ETV Bharat / videos

Pashupatinath Ki Sawari: सावन के आखिरी सोमवार पर भगवान पशुपतिनाथ की निकली शाही सवारी, देर शाम तक रही शहर में भारी धूम

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 9:40 PM IST

मंदसौर।सावन के आखिरी सोमवार के मौके पर विश्व प्रसिद्ध भगवान पशुपतिनाथ मंदिर से भी आज भगवान भोलेनाथ की शाही सवारी निकली. साल भर में एक बार जनता का हाल जानने के निकले, भोलेनाथ का शहर वासियों ने जगह-जगह पूजा अर्चना कर स्वागत किया. इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने भी पूरे शहर में तगड़े इंतजाम किये थे. कई सालों बाद सावन महीने का अधिक मास आने से इस साल 60 दिन तक श्रावण मास का पर्व धूमधाम से मनाया गया. मान्यता के मुताबिक सावन के आखिरी सोमवार पर हर साल मंदसौर के भगवान पशुपतिनाथ की शाही सवारी निकाली जाती है. इस अवसर जनता का हाल जानने के लिए निकले भोलेनाथ का पूरे शहर में धूमधाम से पूजा अर्चना के साथ स्वागत होता है. परंपरा के मुताबिक आज यहां भी शाही सवारी निकली. इससे पहले पुलिस विभाग के जवानों ने राइफल हाथ मे लेकर मंदिर प्रांगण में भगवान भोलेनाथ को सलामी दी. भगवान भोलेनाथ को गार्ड ऑफ ऑनर के बाद आरती हुई और शाही सवारी नगर भ्रमण के लिए निकल पड़ी. महा आरती के बाद भोलेनाथ की फिर मंदिर वापसी हुई. वहीं रूठे हुए मॉनसून को मनाने के लिए यहां लोग तरह-तरह के जतन कर रहे हैं. आज करीब 1 लाख से ज्यादा लोगों ने शाही सवारी में विराजे भगवान पशुपतिनाथ की रजत प्रतिमा के दर्शन किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details