Satpura Tiger Reserve: तीन शावकों के साथ नजर आई बाघिन, CM शिवराज ने कहा-आंखों को सुकून देने वाला नजारा - मुख्यमंत्री शिवराज टाइगर ट्वीट
भोपाल। टाइगर स्टेट का दर्जा हासिल कर चुके मध्य प्रदेश के जंगलों और रिजर्व एरिया में तेजी से बाघों का कुनबा बढ़ रहा है. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में एक बाघिन अपने तीन नन्हें शावकों के साथ नजर आई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ''सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के चुरना सफारी जोन में तीन शावकों के साथ बाघिन को घूमते देखना आंखों को सुकून देने वाला था. यह देखना गांवों के स्वैच्छिक पुनर्वास और आवास प्रबंधन कार्यों के कारण संभव हुआ है''. सीएम ने कहा कि ''टाइगर स्टेट होने के नाते मध्यप्रदेश उत्कृष्टता के साथ अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा है. हम प्रत्येक जीव के लिए इसी तरह का उन्मुक्त व सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए संकल्पित हैं''.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST