Satpura Tiger Reserve जब डिप्टी रेंजर के सामने आ गए तीन बाघ, जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों के होश उड़े [VIDEO] - बाघों को देखकर पर्यटक रोमांचित
नर्मदापुरम। बाघों को देखकर पर्यटक रोमांचित होते हैं. इस बार बाघों को गश्ती कर रहे वन कर्मी की बाइक के पास (Tiger came in front of deputy ranger) बाघ को आता देख पर्यटक सकते में आ गए. जहां बाघों के कुनबा जब डिप्टी रेंजर के सामने पहुंच गया तो पर्यटको की भी सांसें फूल गईं. पूरा वाकया वन गश्ती के दौरान डिप्टी रेंजर की गाड़ी के पास बाघ आने का है. एक नहीं, तीन बाघ आने के बाद जंगल सफारी में मौजूद पर्यटको ने इसकी खबर डिप्टी रेंजर को दी. सिर्फ 20 मीटर की दूरी पर डिप्टी रेंजर मौजूद थे. वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया. ये वाकया सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) के मढ़ई क्षेत्र में मंगलवार का बताया जा रहा है. तीनों बाघ डिप्टी रेंजर की बाइक के पास घूम रहे थे. करीब 10 मिनट तक तीनों बाघों ने डिप्टी रेंजर की बाइक को आसपास से सूंघा और उसे चाटने लगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST