मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बोरी रेंज शावकों की मस्ती

ETV Bharat / videos

STR के बोरी रेंज में दिखा बाघों का कुनबा, रोमांचित हो उठे पर्यटक, देखें दिल को सुकून देने वाला ये वीडियो... - STR Bori Range Tiger Cubs Fun

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 21, 2023, 2:08 PM IST

Updated : Nov 21, 2023, 2:14 PM IST

STR Bori Range Tiger Cubs Fun :नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बोरी रेंज के चूरना क्षेत्र के कोर एरिया में जंगल सफारी के दौरान पर्यटक उस वक्त रोमांचित हो उठे जब पर्यटकों को टाइगर का एक खुशहाल परिवार दिखाई दिया. पर्यटकों ने यह नजारा अपने कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो को वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में बाघिन अपने तीन शावकों के साथ देखी गई. वीडियो में बाघिन एक शावक को लाड़ कर रही है, तो वहीं दो शावक अटखेलियों और मस्ती के मिजाज में दिख रहे हैं. करीब दो मिनट का यह वीडियो प्रकृति प्रेमियों को सुकून देने वाला है. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बेहतर वन प्रबंधन एवं बेहतर मैनेजमेंट के चलते यह सब संभव हो पाया है जिसके चलते पर्यटकों को बाघ एवं बाघ के परिवार के दीदार हो रहे हैं.

Last Updated : Nov 21, 2023, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details