Satpura Tiger Reserve: शिकार नहीं मिलने पर बाघ हुआ मायूस, देखे वीडियो - नर्मदापुरम सतपुड़ा टाइगर रिजर्व
नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के एक बाघ को शिकार करने में सफलता नहीं मिलने पर उसे दुखी होना पड़ा, शिकार के प्रयास में जुटे सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बाघ का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में बाघ दवे पांव नील गाय के पीछे पहुंचता है, लेकिन वह उसका शिकार नहीं कर पाता. बाघ की आहट सुनते ही ब्लू बुल नीलगाय आगे बढ़ जाती है. इस घटना को वहां पर मौजूद जीएसएन दास वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि, वीडियो सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के परसापानी बफर क्षेत्र का है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST