मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सतना पुलिस अधीक्षक प्रेस कॉन्फ्रेंस

ETV Bharat / videos

Satna Murder Case: शराब कंपनी के मैनेजर की हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ में 1 की मौत - Satna Murder case

By

Published : Mar 16, 2023, 11:02 PM IST

सतना। जिले सर्किट हाउस के पास में शराब कंपनी के मैनेजर की हत्या एवं लूट के मामले में पुलिस अधीक्षक ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि, इस में पुलिस ने 11 लोगों को आरोपी बनाया था. 5 आरोपी सतना जिले के थे. 6 आरोपी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के निवासी थे. पुलिस ने 14 मार्च को मनीष सिंह बरगाही, गौरव सिंह बरगाही, दीप नारायण उर्फ दीपक पांडेय को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया. इसके अलावा 8 अन्य आरोपी फरार थे. पुलिस अधीक्षक की मानें तो फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एमपी और यूपी पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया. उत्तर प्रदेश के बक्सा थाना अंतर्गत अलीगंज तिराहे में वाहन चेकिंग के दौरान 1 आरोपी आनंद सागर मिल गया. इस दौरान उससे पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में घयाल हुए आनंद सागर की हालत गंभीर थी. उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. 2 अन्य आरोपी सुभाष यादव एवं छोटू यादव को पुलिस की स्पेशल टीम ने कोलकाता से गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 पिस्टल 32 बोर, 2 मैगजीन 32 बोर, 5 जिंदा कारतूस, 1 मिस कारतूस, 12 खोखा कारतूस, डकैती की 10 हजार नकदी 1 सैमसंग मोबाइल के साथ डकैती में प्रयुक्त कार को आरोपी आनंद सागर यादव से बरामद किया गया है. फरार आरोपियों की सतना और यूपी पुलिस की मदद से तलाश की जा रही है. जल्द ही उन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details