सतना में 6 पेटी देसी शराब के साथ पकड़ाया तस्कर, आरोपी के खिलाफ दर्ज थे 30 से अधिक मामले - Satna liquor smuggler
सतना। जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत नई बस्ती निवासी कुख्यात शराब तस्कर विपिन जायसवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी विपिन जायसवाल के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में 30 से अधिक शराब तस्करी के मामले दर्ज हैं. पूर्व में आरोपी के घर में शासन-प्रशासन बुलडोजर चलाकर उसका घर ध्वस्त कर दिया था. आरोपी विपिन जायसवाल काफी लंबे समय से फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से 6 पेटी देसी शराब भी जब्त की गई है. पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा 34 का मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST