Narayan Tripathi Statement: मैहर जिला बनाने को लेकर BJP विधायक नारायण त्रिपाठी का बड़ा बयान, मैहरवासी रखें भरोसा - BJP MLA Narayan Tripathi
सतना।हमेशा सुर्खियों में रहने वाले मध्य प्रदेश के सतना जिले के मैहर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी विंध्य के मुद्दे को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. मैहर को जिला बनाने को लेकर बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी का एक बड़ा बयान सामने आया है. जहां नारायण त्रिपाठी ने अपना बयान जारी कर दावा किया है कि मैहर जिला बन चुका है. मैहर को जिला बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और नाटक नौटंकी ना करें. क्योंकि मैहर जिला कैबिनेट में पास हो चुका है और जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव के पहले या चुनाव के बाद मैहर को जिला बनाने की घोषणा कर सकते हैं. जब तक मैहर में नारायण त्रिपाठी तब तक मैहर को जिला बनाने में कोई भी नहीं रोक सकता है. मैहर जिला बनेगा और विंध्य प्रदेश पुनर्निर्माण होगा. मैहरवासी नारायण त्रिपाठी पर भरोसा रखें.