Satna News: रामनवमी पर जलाए 11 लाख से अधिक दिए, रोशनी से जगमगाया चित्रकूट - dipotsav in satna
सतना।रामनवमी परभगवान श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट में 11 लाख से अधिक दिए जलाए गए. दियों के जगमगाहट से पूरा चित्रकूट मानो अयोध्या नगरी जैसे नजर आ रहा था. यहां पर इस वर्ष प्रशासन की ओर से आतिशबाजी का भी आयोजन किया गया था. दीपोत्सव के बाद धूमधाम से आतिशबाजी भी की गई, साथ ही मां मंदाकिनी घाट में गंगा आरती की गई. इस दीपोत्सव के कार्यक्रम में जिला कलेक्टर सपत्नीक शामिल हुए और उनकी पत्नी ने दीपक जलाएं. इसके अलावा इस वृहद आयोजन में सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधि, संत व स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. बता दें कि चित्रकूट 84 कोसीय तपोवन से घिरा हुआ है, यहां भगवान श्रीराम ने अपने वनवास काल के दौरान साढ़े 11 वर्ष से अधिक का समय बिताया था.