सतना में फर्नीचर दुकान पर रंगदारी मांगने पहुंचे बदमाश, विरोध करने पर की तोड़फोड़, CCTV में कैद हुई वारदात - सतना दबंग वीडियो वायरल
सतना। जिले में पुलिस से बेखौफ दबंगों का कहर जारी है. शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत खेरमाई रोड पर फर्नीचर की दुकान से दबंगों का एक वीडियो सामने आया है. जहां बदमाश रंगदारी मांगने के लिए गए थे, लेकिन दुकान कर्मचारियों ने रंगदारी देने से मना कर दिया. जिसके बाद गुस्साए दबंगों ने फर्नीचर दुकान के कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए तोड़फोड़ की(satna dabang video viral). ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. जब कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो आरोपी वहां से भाग खड़े हुए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST