मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

सतना में रतनजोत का बीज खाने से 8 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, जिला अस्पताल रेफर - सतना न्यूज

By

Published : Nov 19, 2022, 11:02 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

सतना। मध्यप्रदेश सतना जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र के देवरी जगदीशपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब 8 बच्चों ने खेल-खेल में रतनजोत के बीज खा लिए. जिससे (Satna Children Eat Ratanjot) बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. हालत खराब होने पर परिजनों ने बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चों को जिला अस्पताल सतना रेफर कर दिया गया है, सतना जिला अस्पताल में सभी बच्चों का उपचार जारी है. सभी बच्चों की उम्र 3 से 8 साल तक है. परिजनों ने बताया कि सभी बच्चे खेल रहे थे खेलने के दौरान एक बच्चे ने रतनजोत का बीज खाया, अच्छा लगने पर उसने सभी बच्चों को भी खिला दिया. कुछ देर बाद जब बच्चों पेट दर्द और उल्टी की शिकायत हुई तो उन्होंने परिजनों को जानकारी दी, तब बच्चों के परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए अमरपाटन सामुदायिक स्वास्थ्य लेकर पहुंचे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एल के तिवारी ने बताया कि अमरपाटन के रतनजोत के बीज खाने से अस्वस्थ हुए सभी 8 बच्चों का स्वास्थ्य अब नार्मल है, स्वास्थ होने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details