मध्य प्रदेश

madhya pradesh

क्राइम न्यूज

ETV Bharat / videos

Satna Crime News: सतना से 2 वीडियो वायरल, पहले में टीचर ने छात्र को पीटा, दूसरे में प्रेमी ने प्रेमिका को मारा - सतना में प्रेमी ने प्रेमिका को पीटा

By

Published : Aug 10, 2023, 6:11 PM IST

सतना।जिले में दो अलग-अलग वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसमें एक वीडियो में एक शिक्षक छात्र को तालिबानी सजा जैसे पिटाई करते हुए नजर आ रहा है. तो वहीं दूसरी ओर कॉलेज की छात्रा की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. दोनों जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र के मामले हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पहला वीडियो सतना जिले के शासकीय माध्यमिक शाला माधवगढ़ का सामने आया है. जहां कक्षा आठवीं के नाबालिग छात्र के साथ शिक्षक द्वारा तालिबानी सजा जैसी पिटाई रही है. दरअसल छात्र की गलती यह थी कि उसने साइकिल से हवा निकाल दी थी. उसके बाद गुस्साए शिक्षक ने उस छात्रा का कान पकड़कर पूरे विद्यालय परिसर में घुमाया और उसकी जमकर पिटाई की. जिसका वीडियो विद्यालय में मौजूद कुछ अन्य लोगों ने अपने मोबाइल फोन के कमरे में कैद कर लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं दूसरा वीडियो सतना जिले के जगत गुरु रामभद्राचार्य विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली करीब 26 वर्षीय छात्रा के साथ मारपीट करने का है. यह वीडियो जिले के बरौंधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है. दरअसल छात्रा की मारपीट उसके प्रेमी ने की है. छात्रा हॉस्टल में रहकर पढ़ कर रही थी, तभी उसकी पहचान कैंटीन में काम करने वाले गेंदलाल नामक युवक से हो गई थी. जिसके बाद गैंदलाल के संपर्क में आने पर युवती ने उसे कुछ रुपए उधार में दिए थे. जब छात्रा ने युवक से अपने उधार दिए गए पैसे की मांग, युवक उसे बरगलाने लगा. तब युक्ति युवक के घर अर्जुनपुर पहुंचकर उससे अपने दिए गए उधार पैसे की मांग की तो गुस्साए युवक ने उसके साथ जमकर मारपीट कर दी. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. पीड़ित छात्रा ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई. बरौंधा थाना पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर दो आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला पंजीबद्ध कर तफ्तीश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details