मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सांसद प्रज्ञा ठाकुर का बयान

ETV Bharat / videos

Pragya On Digvijay: दिग्विजिय सिंह पर बरसीं प्रज्ञा सिंह ठाकुर, बोलीं- जरा सी नैतिकता है, तो अपना मुंह न दिखाएं - दिग्विजय सिंह पर सांसद प्रज्ञा ठाकुर का बयान

By

Published : Aug 20, 2023, 3:46 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी के द्वारा दंगे फैलाने की साजिश को लेकर बयान दिया था. जिस पर सांसद प्रज्ञा राय ठाकुर का बयान सामने आया है. सांसद प्रज्ञा राय ठाकुर ने कहा है कि "भगवा को आतंक कहने वाले लोग क्या हिंदू की समग्रता पर प्रश्न चिह्न खड़ा नहीं कर रहे हैं. हिंदुत्व को आतंकवाद कहने वाला व्यक्ति इस तरह की बात करता है, वह तो कहने लायक नहीं है. दिग्विजय सिंह में अगर जरा सी नैतिकता है तो मुंह नहीं दिखा सकते है." उन्होंने कहा कि "मोदी के नेतृत्व में पूरा देश सुरक्षित है और रहेगा. यह बात जनता को भी अच्छे तरीके से पता है. डरना भाजपा को नहीं आता है. जिन्होंने कुकर्म किए हैं, भ्रष्टाचार किया है, अनाचार किया है और जो धर्म विरोधी लोग हैं, वे डरते हैं. भाजपा अपने सिद्धांतों पर खड़ी हुई है, निडर और देश के विकास के लिए खड़ी है." सांसद प्रज्ञा राय ठाकुर ने कहा कि "हिंदू राष्ट्र है और रहेगा, जिसमें कमलनाथ क्या बोलेंगे जो हिंदू का विरोध कर रहा है और श्री राम के अस्तित्व को नकार रहा है. जिन लोगों को हिंदू की परिभाषा मालूम नहीं है, वह क्या बोलेंगे. चुनाव को लेकर प्रदेश कार्य समिति की बैठक काफी महत्वपूर्ण है." 

ABOUT THE AUTHOR

...view details