मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मोबाइल टॉवर पर चढ़ा शराबी

ETV Bharat / videos

Sagar News: मोबाइल टॉवर पर चढ़ा शराबी, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उतरा नीचे - सागर न्यूज

By

Published : Mar 15, 2023, 8:32 PM IST

सागर। शराब का नशा अजब सर चढ़कर बोलता है, तब इंसान को होश भी नहीं रहता है कि वह क्या कह रहा. ऐसा ही एक वाक्या जिले के गढ़ाकोटा कस्बे के भगतसिंह वार्ड में सामने आया. यहां का एक युवक वीरेंद्र अहिरवार नशे की हालत में मोबाइल टावर पर चढ़ गया. लोगों ने युवक को मोबाइल टावर पर चढ़ा हुआ देखा, तो तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शराबी युवक को उतारने का प्रयास किया. लेकिन नशे में धुत युवक ना तो पुलिस की बात समझ पा रहा था और ना ही उतरने के लिए तैयार था. वहीं कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक को मोबाइल टावर से उतारने में सफलता हासिल की और अस्पताल ले जाकर उसका इलाज कराया. इस मामले में एसडीओपी अशोक चौरसिया ने बताया कि गढ़ाकोटा के भगत सिंह वार्ड का रहने वाला वीरेंद्र अहिरवार शराब के नशे का आदी है और शराब के नशे में हंगामा करता रहता है. बुधवार को वह शराब के नशे में मोबाइल टावर पर चढ़ गया. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को मोबाइल टावर से उतारा और अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद युवक गिरफ्तार कर लिया. युवक के खिलाफ पुलिस द्वारा मामला भी दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details