मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

रात भर कोबरा साथ सोता रहा शख्स, जब रजाई में हुई सरसराहट तो उड़ गए होश देखें VIDEO - सागर कोबरा रेस्क्यू

By

Published : Nov 2, 2022, 9:07 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

सागर। सर्दी के मौसम में सोते समय रजाई में सांप जैसी सरसराहट महसूस हो, तो इंसान की जान हलक में आ जाए. ऐसा ही होश उड़ा देने वाला मामला सागर के सिंरोजा गांव से सामने आया है. जहां गोविंद प्रजापति अपने घर पर रजाई ओढ़ कर सो रहे थे. सुबह करीब पांच बजे सोते वक्त उन्हें अंदाजा हुआ कि उनकी रजाई में कुछ सरसराहट हो रही है. गोविंद प्रजापति ने जब देखना चाहा कि उनकी रजाई में क्या है तो ठंडा और चिकनेपन का एहसास हुआ. उन्होंने उस चीज को देखने की कोशिश की तो उनके होश उड़ गए. उनके बिस्तर में कोबरा सांप रात भर उनके साथ ही सोता रहा. सांप को देख गोविंद ने तत्काल रजाई को फेंका और बाहर निकलकर सर्पमित्र बुलाया. जिसके बाद सांप का रेस्क्यू किया. रजाई में छिपा सांप कोबरा प्रजाति का था गनीमत ये रही कि सांप ने गोविंद प्रजापति को डसा नहीं. (snake rescue video sagar) (sagar cobra rescue) (snake catcher sagar) (sagar man sleeping with cobra)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details