Sagar Lokayukta Action सहकारी समिति प्रबंधक रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, किसान से धान तुलाई के एवज में मांग रहा था रिश्वत - sagar Lokayukta police action
सागर। जिले के गौरझामर में लोकायुक्त टीम (Sagar Lokayukta Action) ने कार्रवाई करते हुए प्राथमिक सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक को गिरफ्तार किया है (Cooperative Society Manager Arrested). सहायक समिति प्रबंधक किसान से धान तुलाई के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था. जानकारी के अनुसार, सागर के देवरी विकासखंड के नाहरमऊ गांव के वीरेंद्र रामकिशन साहू (24) ने लोकायुक्त सागर कार्यालय में शिकायत दर्ज करायी थी कि गौरझामर प्राथमिक सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक विनोद कुमार जैन 28 क्विटंल 80 किलो धान तुलाई कराने के एवज में 4 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है. शिकायत मिलते ही लोकायुक्त ने मामले में जांच पडताल शुरू की, जांच में शिकायत सही पाए जाने पर शुक्रवार को लोकायुक्त टीम कार्रवाई के लिए गौरझामर पहुंची. सहायक समिति प्रबंधन विनोद जैन भी रिश्वत लेने के लिए पहुंचा, जैसे ही फरियादी वीरेन्द्र साहू ने सहायक समिति प्रबंधक विनोद जैन को रिश्वत की राशि दी, तो पहले से मौजूद लोकायुक्त टीम ने दबिश देकर उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST