सागर में मजदूर की मौत का लाइव वीडियो, साइलो केंद्र में गेहूं को बचाने कर रहा था दवा का छिड़काव - सागर में साइलो केंद्र पर मजदूर की मौत
सागर। जिले के गौरझामर थाना के पटना खुर्द गांव में साइलो केंद्र में कार्यरत एक मजदूर की मौत का मामला सामने आया है. दरअसल मृतक मजदूर साइलो केंद्र में रखे गेंहू को सुरक्षित रखने के लिए साइलो के चारों तरफ दवा का छिड़काव कर रहा था. जहां अचानक उसकी तबीयत बिगडी और केंद्र पर ही बेसुध होकर गिर पड़ा. जब तक मौके पर मौजूद लोग उसे डाक्टर के पास ले गए, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. दरअसल पटना खुर्द गांव में हुई गेहूं खरीदी केंद्र का खरीदा गया गेंहू साइलो से ढक कर रखा गया था. गेहूं को सुरक्षित रखने के लिए मजदूर से दवा का छिड़काव करते वक्त मजदूर बलराम लोधी की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि साइलो केंद्र के प्रभारी राजेश सिंह ने गेहूं को सुरक्षित रखने के लिए साइलो के चारों तरफ दवा का छिड़काव करने के लिए बोला था. बलराम (45) प्रभारी के आदेश के अनुसार साइलो के चारों तरफ दवा डालते डालते वक्त चक्कर खाकर गिर पड़ा. मौके पर मौजूद दूसरे मजदूर बलराम लोधी को तुरंत डॉक्टर के पास ले गए, जहां बलराम लोधी को मृत घोषित कर दिया गया. साइलो केंद्र पर करीब 15 मजदूरों काम करते हैं. मजदूर बलराम लोधी की मौत के बाद उसके परिजन और मजदूर सहित गांव के लोग गौरझामर पुलिस थाने पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. जहां उन्होंने साइलो केंद्र प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए.