सागर में खाद पर बवाल, किसानों ने नायब तहसीलदार की गाड़ी पर किया पथराव - सागर में किसानों ने किया पथराव
सागर। जिले के केसली में थाना में खाद वितरण के दौरान अव्यवस्था के चलते किसानों ने जमकर हंगामा कर दिया. खाद ना मिलने से नाराज किसानों ने नायब तहसीलदार की गाड़ी पर पथराव कर दिया और सड़क पर चक्काजाम किया. (Sagar Farmers Ruckus) हंगामे की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा, तब जाकर किसान माने और हंगामा शांत हुआ. जानकारी के मुताबिक खाद वितरण केंद्र में कम खाद उपलब्ध थी और किसान ज्यादा संख्या में पहुंच गए थे, इसलिए अव्यवस्था के कारण किसान आक्रोशित हो गए. दरअसल जिले के केसली थाना में खाद वितरण के लिए टोकन केंद्र बनाया गया था. टोकन मिलने पर खाद वितरण केंद्र से किसानों को यूरिया खाद का वितरण किया जाना था. खाद वितरण केंद्र पर सिर्फ 1800 बोरी खाद केंद्र पर पहुंची थी. केसली थाना परिसर से खाद के लिए किसानों को टोकन दिए जा रहे थे. थाना परिसर में देखते ही देखते खाद के लिए 4-5 हजार किसानों की भीड़ जमा हो गई. मामले में पुलिस नायाब तहसीलदार के वाहन पर पथराव करने वाले की तलाश कर रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST