झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से दिव्यांग की मौत, नाराज परिजन और विधायक धरने पर बैठे - sagar crime news
सागर।देवरी कस्बे के बस स्टैंड पर क्लीनिक चलाने वाले झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही की वजह से एक दिव्यांग की मौत हो गई, जिसके बाद नाराज परिजनों ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ एसडीओपी कार्यालय के सामने शव रखकर चक्का जाम कर दिया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी और पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. बता दें कि बुधवार को बलराम सेन (42) पत्नी के साथ सर्दी, जुखाम और बुखार का इलाज कराने देवरी गया था. यहां झोलाछाप डॉक्टर समीर विश्वास ने उसका गलत इलाज कर दिया जिसकी वजह से बलराम सेन की तबीयत और बिगड़ गई. गंभीर स्थिति में डॉक्टर समीर अपने वाहन से बलराम सेन को सागर लेकर आ गया और एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां इलाज के दौरान दिव्यांग की मौत हो गई. इसके बाद झोलाछाप डॉक्टर मौके से फरार हो गया. इस घटना के बाद सेन समाज के लोगों ने थाने पहुंचकर झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. वहीं, गुरुवार को सेन समाज ने विरोध में अपनी दुकानें बंद करके एसडीओपी कार्यालय के सामने चक्का जाम किया. पीड़ितों के साथ विधायक हर्ष यादव भी धरने पर बैठ गए थे.