शिवपुरी में तेज रफ्तार का कहर, एंबुलेंस ने ऑटो में मारी टक्कर, बाल-बाल बचीं सवारी - शिवपुरी में तेज रफ्तार का कहर
शिवपुरी।जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां एक तेज रफ्तार एंबुलेंस ने ऑटो में टक्कर मार दी. हादसे के बाद सवारी से भरा ऑटो पलट गया, जिसमें 4 लोग घायल हो गए हैं. घटना हाईवे किनारे लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. पीड़ित जालम ने पुलिस को बताया कि सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार एंबुलेंस ने ऑटो में पीछे से टक्कर मार दी, जिसके कारण ऑटो पलट गया. इस हादसे में ऑटो में सवार 4 लोग घायल हो गए. वहीं हादसे की जानकारी राहगीरों ने सिटी कोतवाली पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.