Rewa सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ शातिर चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार [VIDEO]
रीवा। जिले के सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत चिल्ला बाजार से देर रात पुलिस की टीम ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, पकड़ा गया शातिर चोर बड़े ही शातिराना अंदाज से चोरी की वारदात को अंजाम देता था. आरोपी दिनभर पागलों की वेशभूषा बनाकर घूमता था, जिससे किसी को उसके चोर होने आशंका न हो सके और फिर देर रात दुकानों की शटर के पास लेटकर लोहे के रॉड से शटर तोड़कर दुकानों के अंदर आसानी से दाखिल हो जाता था. रविवार की देर रात भी शातिर चोर ने कुछ ऐसा ही किया, चोर ने तीन दुकानों के शटर तोड़ने का प्रयास किया लेकिन वह असफल रहा. इस दौरान आसपास के लोग जाग गए और चोर पकड़ा गया. मौके पर पुलिस पहुंची और शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से शटर तोड़ने का औजार और एक बकां बरामद हुआ है. पुलिस अब उससे पूछताछ में जुटी हुई है. इसके साथ ही चोरी की पूरी वारदात पास ही लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST