Rewa Unique Artwork रीवा की बेटी ने सेनेटरी पैड और दवाओं से बनाई दिल जीत लेने वाली कलाकृति, जानिए क्या थी कलाकृति बनाने की वजह - रीवा की बेटी ने बनाई अनोखी कलाकृति
रीवा। शासकीय कन्या महाविद्यालय के परिसर में स्थित नवीन ऑडिटोरियम में एक कलाकृति बनाई गई है, जिससे महिलाओं को होने वाले मासिक धर्म के बारे में जागरूक किया जा सके. विशाल कलाकृति को बनाने वाली रीवा की बेटी विभूति मिश्रा (Vibhuti Mishra created unique artwork) ने इस आकृति को बनाने के लिए आयरन, कैल्शियम, विटामिन की गोलियों के अलावा सेनेटरी पैड का उपयोग किया है, महिला जागरूकता को लेकर बनाई गई इस कलाकृति का आकार 50 बाई 80 फीट है, जो अपने आप में एक रिकार्ड है. क्योंकि अब तक दवाइयों के सहयोग से किसी ने इतनी बड़ी आकृति को जमीन में उकेरा नहीं है. इस पोट्रेट को 3 लोगों ने मिलकर बनाया, जिसमें 30 हजार से ज्यादा टैबलेट्स और 10 हजार सेनेटरी पैड का इस्तेमाल किया गया, जिसे जरूरतमंद लोगों को वितरित की जाएगी. बता दें कि रीवा की रहने वाली बेटी विभूति मिश्रा के द्वारा अक्सर सामाजिक जागरुकता को लेकर नित नए कार्य किए जाते हैं जिसको लेकर उन्हें प्रशासनिक स्तर पर प्रोत्साहन भी मिलता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST