Rewa रिटायर्ड हेड कांस्टेबल का मिला शव, मौत का कारण पता लगाने में जुटी पुलिस - Rewa retired head constable found Dead body
रीवा। बिछिया थाना अंतर्गत नौंवी बटालियन से सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल बालकृष्ण गौतम ने अपनी जान दे दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा. सेनि. हेड कांस्टेबल ने किस कारण से आत्महत्या की है इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस द्वारा घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि बालकृष्ण गौतम एसएएफ नौंवी बटालियन मेंं हेड कांस्टेबल के पद पर पदस्थ थे. गुरुवार की शाम घर से निकलने के पहले रिटायर्ड हेड कांस्टेबल ने अपनी बेटी का पैर छूकर आशीर्वाद लिया था. बाद में पैदल ही घर से निकल लिए और आज सुबह उनकी पेड़ पर लटकी हुई लाश मिली है.परिवार वालों ने किसी प्रकार की परेशानी की बात पुलिस को नहीं बताई है. जिसके कारण इस घटना के सही कारणों का पता लगाने में पुलिस को काफी परेशानी हो रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST