Rewa News: व्यापारियों ने शिवराज सिंह को भेंट किया भगवान शिव का त्रिशूल, BJP के सिंबल वाला केक बना चर्चा का विषय - शिवराज सिंह चौहान का रीवा दौरा
रीवा। सीएम शिवराज के रोड शो के दौरान गुरुवार को सभी वर्ग के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. वहीं, व्यापारियों ने सीएम का जोरदार स्वागत करते हुए शिवराज सिंह को भगवान शिव का त्रिशूल भेंट किया. इस दौरान व्यापारियों के द्वारा तैयार किया गया केक लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा, जिसमें भाजपा वाले सिंबल के साथ ही कांग्रेस के पंजे वाले निशान का एक केक था और उसमें लाल रंग से क्रॉस का निशान था. 20 वर्ष पहले रीवा की स्थिति काफी दयनीय थी वो भाजपा की सरकार बनने के बाद पूरी तरह से बदल गई. विंध्य व्यापारी संघ के अध्यक्ष नरेश काली ने बताया, ''प्रदेश सहित विंध्य और रीवा में जिस प्रकार से व्यापार बढ़ा है और व्यपार की उन्नति हुई है, इसके चलते व्यापारियों का सीएम के प्रति काफी लगाव है. 20 वर्ष पहले रीवा की स्थिति काफी दयनीय थी वो भाजपा की सरकार बनने के बाद पूरी तरह से बदल गई".