मेडिकल कॉलेज का बाबू 15 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार, बिल पास कराने को लेकर ले रहा था घूस - रीवा मेडिकल कॉलेज का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार
रीवा। श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में पदस्थ बाबू को मंगलवार को लोकायुक्त पुलिस की टीम ने 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. मेडिकल कॉलेज में पदस्थ बाबू ने कॉलेज के डीन के नाम पर बिल पास कराने को लेकर 20 हजर रूपए रिश्वत की मांग की थी. पुलिस विभाग में पदस्थ आरक्षक अनिल सोनी ने 4 साल पहले अपना किडनी का इलाज कराया था, जिसका तकरीबन 4 लाख रुपए बिल बना था और इस बिल को पास कराने के लिए वह कई दिनों से मेडिकल कॉलेज के चक्कर काट रहा था(Rewa medical college babu taking bribe). मेडिकल कॉलेज में पदस्थ बाबू भूपेंद्र सिंह हर बार उससे रिश्वत की मांग कर रहा था, लेकिन आरक्षक अनिल सोनी हर बार रिश्वत देने से इनकार कर दे रहा था. जिसकी वजह से उसके बिल को पास नहीं किया गया. इससे परेशान होकर आरक्षक अनिल सोनी ने लोकायुक्त पुलिस को इसकी शिकायत की. इसपर लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST