Umaria Patwari bribe रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए RI और पटवारी, दलाल भी गिरफ्तार - उमरिया में रीवा लोकायुक्त की कार्रवाई
उमरिया। जिले के मानपुर तहसील में पटवारी और आरआई को रीवा की लोकायुक्त टीम ने 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. पटवारी, आरआई और दलाल को पकड़कर कटनी जिले के बरही के रेस्ट हाउस में आगे की पूछताछ की जा रही है. लोकायुक्त निरीक्षक जिया उल हक ने बताया, कि उमरिया जिले के मानपुर तहसील में कार्यरत पटवारी अनिल पाठक, आर आई गरीब दास खैयाम ,दलाल राकेश जायसवाल 7000 की रिश्ववत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है. (Rewa Lokayukta Caught Patwari) लोकायुक्त निरीक्षक ने बताया कि बचहा निवासी फरियादी वेदप्रकाश जायसवाल ने हाल ही में एक जमीन खरीदी थी जिसके सीमांकन के लिए वह लगातार आरआई और पटवारी के चक्कर लगा रहा था. गांव के ही दलाल राकेश जायसवाल के माध्यम से फरियादी से 7 हजार रुपए की मांग की गई थी, फरियादी राकेश जायसवाल ने रीवा कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई, शिकायत की पुष्टि होने पर यह कार्रवाई की गई है. पिछले महीने भी एक अन्य आरआई को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST