Rewa Crime News कोर्ट में सरेंडर करने आए थे तीन आरोपी, गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ तो पुलिस को चकमा देकर भागे - रीवा में कोर्ट से फरार हुए आरोपी
रीवा। जिला न्यायालय में सरेंडर करने आए 3 आरोपी गिरफ्तारी से पहले पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए, जिसके बाद पुलिस दोबारा उनकी तलाश में जुट गई है. दरअसल शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले 3 लोगों को धारा 294 और 323 के तहत आरोपी बनाया गया था, जिसके बाद से ही तीनों आरोपी फरार चल रहे थे. फिर अचानक जमानत की फिराक में तीनों आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर करने की सोची, मगर कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया. खुद के गिरफ्तार होने की भनक लगते ही आरोपी न्यायालय से ही पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि ''294 और 323 में आरोपी बनाए गए इन 3 आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास किए जा रहे थे, इस बीच आरोपी जमानत की फिराक में न्यायालय में पेश हुए, मगर कोर्ट ने उसी वक्त उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दे दिया, जिसपर आरोपी भाग खड़े हुए. पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश कर रही है''.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST