मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Shivpuri सुशासन सप्ताह, साइकल चलाकर स्कूल में बच्चों के बीच पहुंचे एसपी, बांटे फल और मिठाइयां - शिवपुरी एसपी ने की बच्चों से चर्चा

By

Published : Dec 21, 2022, 9:36 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

शिवपुरी। जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल बुधवार को अपने स्टॉफ की पुलिस टीम के साथ साइकल चलाकर सकलपुर गांव स्थित स्कूल पर पहुंचे, जहां उन्होंने बच्चों से चर्चा की. 19 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह के तहत सभी विभागों द्वारा कई गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं जिसमें हितग्राहियों की समस्या निराकरण से लेकर लाभ वितरण किए जा रहे हैं. शिवपुरी एसपी (Shivpuri SP) राजेश सिंह चंदेल भी प्रशासन गांव की ओर चलो अभियान के तहत खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. एसपी सकलपुर गांव में बच्चों के बीच पहुंचे और प्राइमरी स्कूल के अध्यापकों और बच्चों से चर्चा की. बच्चों से मध्यान भोजन के बारे में जानकारी ली और फल और मिठाइयां बांटी. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया भी मौजूद रहे. इसके अलावा साइकल राइड का आयोजन किया गया. जिसमें आम नागरिकों में फिटनेस के प्रति जागरूकता लाने के लिए एसपी ने टीम के साथ साइकल राइडिंग में भाग लिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details