दिनदहाड़े 1लाख 67 हजार रुपए से भरा बैग उड़ा ले गया नाबालिग लड़का, घटना CCTV में कैद - रतलाम में पैसे लेकर भागा नाबालिग
रतलाम।जिले की पिपलौदा तहसील के मध्य स्थित मप्र ग्रामीण बैंक शाखा में एक बच्चा किसान का नोटों से भरा बैग लेकर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, मप्र ग्रामीण बैंक में 2.67 लाख लेकर पहुंचे किसान कैलाश जाट ने पहले अपने बचत खाते में 1 लाख रुपये जमा किये फिर पुनः आरटीजीएस को लेकर बैंक में गए व फॉर्म भरा. इस दौरान उन्होंने 1.67 लाख रुपए से भरी थैली टेबल पर रख दी, तभी 10-12 वर्षीय लड़का बैंक आया और उनका बैग उठाकर रफूचक्कर हो गया. इसके बाद किसान ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौका मुआयना कर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. पिपलौदा थाना प्रभारी रेवलसिंह बरडे ने बताया कि ''सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर नाबालिग आरोपी की तलाश कर रहे हैं. इसमें कोई गिरोह भी हो सकता है. बच्चे की पहचान करने बाहर लगे सीसीटीवी से तलाश की जा रही है, जिसमें 3 युवक 1 बाइक पर जाते नजर आ रहे हैं. जल्द ही आरोपी को पकड़कर मामले का खुलासा किया जाएगा.''