मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Etv Bharat

ETV Bharat / videos

Ratlam Hammals Strike: दर वृद्धि को लेकर हड़ताल पर गए हम्माल, गुस्साए किसानों ने किया मंडी गेट बंद - रतलाम लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Apr 10, 2023, 5:37 PM IST

रतलाम। जावरा की अरनिया पीठा कृषि उपजमण्डी में अचानक हम्मालों ने काम बंद कर दिया. हम्मालों के काम बंद करने की वजह थी उनकी मजदूरी की दरों को बढ़ाये जाने की मांग. हम्मालों द्वारा काम बंद किये जाने से किसान नाराज हो गए और उन्होंने मंडी का गेट बंद कर दिया. मण्डी में हुए हंगामे की खबर लगते ही जावरा एसडीएम हिमांशु प्रजापति सहित अन्य अधिकारी मंडी पहुंचे. अधिकारियों ने हम्मालों से चर्चा कर काम शुरू करने को कहा. हम्मालों का कहना था कि ''उनको वर्तमान में 6 रुपये प्रति बोरी मजदूरी मिल रही है जो कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए काफी कम है. उनकी मजदूरी को 12 रुपये प्रति बोरी किया जाए.'' अचानक काम बंद करने पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई किये जाने पर हम्मालों का कहना था कि ''उनके द्वारा शुक्रवार को सूचना दी गई थी कि वह सोमवार को काम बंद करेंगे. लेकिन प्रशासन ने कहा कि शुक्रवार को छुट्टी होने के चलते उन्हें सूचना नहीं मिली.'' प्रशासन ने हम्मालों को समझा कर गुरुवार को बैठक कर उनकी मांग पर निर्णय लेने की बात कही है, इस पर हम्माल मान गए और काम पर लौट आए. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details