मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

रतलाम में ज्वेलरी खरीदने के बहाने आई महिला ने लगाया लाखों का चूना, देखें आंखों के सामने कैसे पार कर दिया सोना - रतलाम सोना चोरी

By

Published : Oct 22, 2022, 4:38 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST

रतलाम। जावरा शहर के सराफा मार्केट घंटाघर चौराहे पर स्थित रतलाम ज्वेलर्स में आभूषण लेने आई महिला ने 6 सोने की चैन पर हाथ साफ कर दिया. चोरी हुई करीबन 100 से 120 ग्राम वजनी चैन की अनुमानित कीमत 5 करीब लाख रुपए है. चोरी करती हुई महिला का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसको लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक एक महिला व पुरुष अपनी बच्ची के साथ सोने की दुकान मे आए थे. दुकानदार उनको जब सोने की चैन दिखाने लगा तब आरोपियों ने दुकानदार की आंखों में धूल झोंक डब्बे सहित से सोने की चैन को अपने बैग में रखकर रफूचक्कर हो गए. शहर थाना प्रभारी वीडी जोशी ने बताया कि सूचना पर मौके पर पुलिस गई थी और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं. फुटेज में एक महिला पुरुष एक बच्ची के साथ दिखाई दे रहे हैं इनकी तलाशी के लिए चारों और नाकाबंदी कर दी गई है जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. ratlam gold robbery, ratlam woman theft gold chains in shop, gold robbery on dhantersh in mp
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details