Ratlam Fire News: चलती बाइक में अचानक लगी आग, बाइक सवारों ने कूदकर बचाई जान, हाइवे पर यह मंजर देखकर सहम गए लोग - रतलाम में बाइक जलकर खाक
रतलाम। जावरा के भिमाखेड़ी क्षेत्र में बाइक में अचानक आग (Fire Broke Out in Moving Bike) लग गई. दोनों बाइक सवारों ने कूदकर अपनी जान बचाई. घटना दिल्ली-मुंबई को जोड़ने वाले फोरलेन पर भीमाखेड़ी फाटक चौराहे के पास हुई. आग लगने से बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई. आग इतनी भीषण थी कि 8 से 10 फीट ऊंची आग की लपटें निकल रही थीं. राहगीरों ने आग लगते देख दमकल विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. थाना प्रभारी प्रकाश गडरिया ने बताया कि "बाइक भिमाखेड़ी फाटक चौराहा से चौपाटी की तरफ जा रही थी, जिसमें अचानक आग लग गई. बाइक सवारों ने भागकर अपनी जान बचाई. अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि बाइक किसकी है और आग किस कारण लगी''.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST